आइएएस अधिकारी सुखदेव सिंह झारखंड के नये मुख्य सचिव बनाये गये हैं. झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी कर दिया है. यह आदेश 1 अप्रैल से लागू होगा.

वर्ष 1987 बैच के आइएएस अधिकारी सुखदेव सिंह वर्तमान में राज्य के विकास आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं. उल्लेखनीय है कि झारखंड के मुख्य सचिव डीके तिवारी 31 मार्च को सेवानिवृत हो रह हैं.

इसके साथ ही सरकार ने आइएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के पद पर नियुक्त किया है. राजीव अरुण एक्का अभी जेबीवीएनल के एमडी के पद पर पदस्थापित हैं. वह वर्ष 1995 बैच के आइएएस अधिकारी हैं.

रांची से सनी सरद की रिपोर्ट