पटना: बिहार सीएम नीतीश कुमार नें राजभवन पहुंचकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दें दिया। अब से कुछ हीं घंटों में बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। पटना के प्रमुख चाक चौराहों पर सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। नीतीश इस्तीफा सौंपने के बाद अपने आवास पहुंचेगें, जहां एनडीए नेताओं के साथ लंच करेंगे नीतीश, करीब डेढ़ बजे तक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुचेंगे। इसके बाद शपथ ग्रहण का कार्यक्रम हैं। नीतीश के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के साथ हीं महागठबंधन के सरकार का पतन हो गया है। सर्दी के मौसम में बिहार का तापमान करीब तस दिनों से गर्म था। लेकिन नीतीश कुमार अब एनडीए के साथ मिलकर नये रिकॉर्ड बनायेंगे और नौंवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।