रांची: हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में बुधवार को 15 प्रस्तावों पर मुहर लगा दिया. कैबिनेट सचिव अजय कुमार ने कैबिनेट की ब्रीफिंग करते हुए बताया कि, झारखंड मंत्रालय में 20 मई को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. इसमें:
केंद्र प्रायोजित योजना ‘उग्रवाद प्रभावित जिलों में युवाओं के लिए कौशल विकास की योजना के अंतर्गत रांची, खूंटी, रामगढ़, सिमडेगा, दुमका, एवं गिरिडीह में एक-एक औ.प्र.सं. के निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2019-20 में केंद्रांश: 20 करोड़ 65 लाख 75 हजार 560 रुपए एवं राज्यांश 13 करोड़ 77 लाख 17 हजार 40 रुपए की स्वीकृति दी गई है. इस प्रकार कुल 34 करोड़ 42 लाख 92 हजार 600 रुपए के व्यय की स्वीकृति कैबिनेट द्वारा दी गई है.
पंचम झारखंड विधानसभा का द्वितीय (बजट) सत्र दिनांक 28 फरवरी से 23 मार्च के सत्रावसान की स्वीकृति दी गई है.