रोहतास: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है दअरसल जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मुहल्ले में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर एक ताइद को ताबड़ तोड़ चाकू मार गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा वारदात को अंजाम दे कर मौके से बदमाश फ़रार हो गए। घटना अहले सुबह 3:00 बजे की है। वही इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन मौके पर पहुंचे तथा खुद अपने ही वाहन से घायल को जमुहार के एनएमसीएच में भर्ती कराया जहाँउसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वही पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
बदमाशो ने अहले सुबह 3 बजे वारदात को दिया अंजाम
बताया जाता है कि 45 वार्सिय धनंजय गुप्ता चौधरी मुहहले में अकेले ही किराये के मकान में रहता था उसकी मकान मालकिन हीरा माली ने बताया कि आज अहले सुबह तीन बजे के करीब कमरे से कराहने की आवाज मिली किसी तरह दरवाजे को खोल के उसने देखा कि धनंजय गुप्ता घायल हो कर खून से सना पड़ा है। बताया कि कुछ दिन पहले एक महिला एक बच्ची के साथ इसके साथ लीव इन रिलेशनशिप में रह रही थी, जो घटना के बाद गायब है। डेहरी नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि घायल ताइद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अभी वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। उसके बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट: रूपेश कुमार