पटना:
राज्य के अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार को जबरदस्त कोहरा छाने के आसार हैं और साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना दिख रही है। पटना समेत दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पश्चिम और उत्तरी बिहार में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. इधर गुरुवार को राज्य में पिछले दिनों के अपेक्षाकृत कम ठंड महसूस हुई. दक्षिण बिहार में कई दिन बाद सूरज निकलने से गुनगुनी धूप निकली, जिससे लोगों को काफी राहत मिली. दक्षिण और उत्तर बिहार के अधिकतर इलाकों में उच्चतम तापमान तीन से छह डिग्री अधिक दर्ज किया गया है.