पटनाः गांधी मैदान में राज्यपाल ने झंडोत्तोलन किया साथ ही उन्होंने पैरेड में शामिल टुकड़ियों की सलामी ली। इससे पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना में सीएम आवास पर नीतीश कुमार ने झंडात्तोलन किया। इसके बाद स्कूली छात्रों के बीच जलेबी और मिठाई वितरित की। पटना गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित कई पदाधिकारी और मंत्री मौजूद रहे।
बता दे राज्यपाल राजेंद्र विश्नाथ आर्लेकर गांधी मैदान में सुबह 9 बजे झंडा फहराया। इस मौके पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। झंडोत्तोलन से पूर्व जवानों ने राज्यपाल को सलामी दी। इसके बाद झंडा स्थल पहुंचकर झंडा फहराया। उसके बाद राज्यपाल ने वीर सैन्य जवानों को सम्मानित करने के साथ-साथ अपने भाषण में बिहार और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।