नालंदा: कड़ाके की ठंड के बीच बिहार सरकार के वित्त मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी बिहार शरीफ के ऐतिहासिक सोगरा स्कूल के मैदान पहुंचे जहां उन्होंने झंडोतोलन किया। इस दौरान नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार डीएम शशांक शुभंकर जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी एसपी अशोक मिश्रा मौजूद रहे। इस दौरान आजादी के तराने गूंजे, शहीदों को याद किया गया और मिठाईयां बांटकर गणतंत्र दिवस की खुशियां मनायी गयी।
नालंदा में विकास का दिया जा रहा मूर्त रूप
इस दौरान जिलेवासियों के नाम अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि न्याय के साथ विकास को नालंदा में मूर्त रूप दिया जा रहा है। स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, कृषि, सामाजिक सुरक्षा समेत सभी कल्याणकारी और विकास के कार्यक्रमों में जिले ने विशिष्ट प्रगति हासिल की है। इसीलिए आज नीतीश कुमार लोगों के लिए नजीर बन चुके हैं। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियां भी गिनाई। इस अवसर पर मंत्री ने परेड की सलामी ली।
रिपोर्ट: ऋषिकेश