पटना: बिहार में सियासी सरगर्मी के बीच गुरुवार की शाम बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और पूर्व डिप्टी सीएम रही रेणु देवी दोनों अचानक से दिल्ली रवाना हो गए, पटना एयरपोर्ट पर सम्राट का जदयू नेता केसी त्यागी से मुलाकात भी हुई है। दिल्ली में सम्राट चौधरी भाजपा आलाकमान से मुलाकात करेंगे। सूत्रों का कहना है कि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने नीतीश कुमार के प्रति भजपा नेताओं को बयानों में टोन डाउन रखने के लिए भी कहा है।
वहीं दूसरी तरफ एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास में भी सरगर्मी तेज हो गई है. जानकारी के मुताबिक पटना में सीएम हाउस में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद ललन सिंह, बिहार कैबिनेट के मंत्री संजय झा सहित पार्टी के अन्य बड़े नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मौजूद हैं और वहां पर इन नेताओं की बैठक चल रही है.