पटना: राज्य के सरकारी स्कूलों में 1ली से 8वीं कक्षा – के बच्चों को मध्याह्न भोजन में 27 जनवरी से 17 फरवरी तक अब हर दिन एक अंडा मिलेगा। साथ ही शाकाहारी बच्चों को हर दिन मौसमी फल मिलेंगे। इससे संबंधित निर्देश मध्याह्न भोजन योजना के – निदेशक मिथिलेश मिश्र द्वारा राज्य के सभी जिलों के मध्याह्न भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को दिये गये हैं।
बताया जाता है की वर्तमान में मध्याह्न भोजन में बच्चों को हफ्ता में एक दिन अंडा या मौसमी फल देने की व्यवस्था है। मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्र के आदेश के मुताबिक जनवरी एवं फरवरी माह के लिए अंडा का दर छह रुपये प्रति अंडा निर्धारित किया गया है। इसका-भुगतान परिवर्तन मूल्य की राशि से किया जायेगा।