नालंदा:
मंगलवार को बिहार शरीफ के डीएम कार्यालय में काफी भीड़ देखी गई। दरअसल 23 जनवरी को डीएम कार्यालय हरदेव भवन के सभागार में उच्च नयालय के आदेशानुसार जिलाधिकारी के द्वारा जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एक बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में नालंदा जिले के 32 सदस्य उपस्थित हुए थे, जिसमें अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हस्ताक्षर लिया गया। जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के विरुद्ध ले गए अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया के संबंध में सदस्यों को 27 जनवरी को लिखित आपत्ति दर्ज करने का समय दिया है। पंचायती राज अधिनियम के क्षेत्र 157 के तहत आदेश पारित किया जाएगा जिसके उपरांत और विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एवं मतदान के लिए तिथि निर्धारित की जाएगी। गहमा- गामी के बीच परवलपुर के जिला परिषद सदस्य उदय नंदन ने जिला परिषद के अध्यक्ष पिंकी कुमारी का कहना है कि आजाद भारत के इतिहास में आज काला अध्याय था। जिला परिषद के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है की सभी 19 जिला परिषद सदस्यों को बिहार के शरीफ डीएम कार्यालय बैठक के लिए लाया गया और फिर उसी मिनी बस से स्कॉट करके गाड़ी में कैदी की तरह ले जाया गया।