मोतिहारी: जिले सुगौली थाना क्षेत्र के हाथा गाँव में एक बार फिर दो पक्षो के बीच हिंसक झड़प हुई है, इस झड़प में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार भगवान श्रीराम के नए भवन में प्रवेश होने के उपलक्ष्य में आयोजित दीपोत्सव को लेकर एक पक्ष के लोग भगवान श्रीराम के नाम पर गाँव के मंदिर में राम नाम का दिया जला रहे थे। इसी क्रम में दूसरे पक्ष के लोगो ने पहले तो दिया बुझा दिया, फिर एक पक्ष के लोगो ने जय श्रीराम का नारा लगाया तो दूसरे पक्ष के लोगो ने पत्थर व धारदार हथियार से उनलोगों पर जानलेवा हमला कर दिया जिसके कारण एक पक्ष के तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
जिसमे से एक का हांथ काट गया तो दूसरे का अंगुली वही तीसरे ब्यक्ति का सर फट गया वही इस झड़प में दूसरे पक्ष के भी तीन लोगों को चोटें आई है। घटना के बाद काफी देर तक पूरा गांव रणक्षेत्र में तब्दील रहा है। इधर लोगो ने घटना कि जानकारी सुगौली पुलिस को दिया सुचना मिलने के बाद पहुची पुलिस काफी प्रयास के बाद मामले को काफी मसक्कत के बाद शांत करवाया। उसके बाद सभी घायलों को मोतिहारी सदर अस्पताल में लाया गया जहां गम्भीर हालात में सभी का इलाज चल रहा है। घटना के बाद गाँव मे तनाव सा माहौल बना हुआ है, तो वही पुलिस स्थिति को देखते हुए लगातार गांव में कैंप कर रही है।
वही इस मामले की सूचना मिलते ही बेतिया के सांसद व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवल सदर अस्पताल पहुंचे व घायलों का हाल जाना। वही उन्होंने इस संबंध में मोतिहारी एसपी से मामले की जांच व अविलंब कार्यवाही की मांग कि है। वही इस मामले में जब हमने मोतिहारी एसपी से बात की तो उन्होंने घटना की पुश्टि की और कहा कि कल रात सुगौली थाना क्षेत्र में दो पक्षो के बीच हिंसक झड़प हुई थी जिसमे छह लोग घायल हुए है। उन्होंने कहा कि मामले को देखते हुए गाँव मे पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। जांचोपरांत दोषियों की गिरफ्तारी होगी।
रिपोर्ट: धर्मेन्द्र कुमार