खगरिया: जिले में पहुँचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, किया गोगरी अनुमंडल में नवनिर्मित सौ बेड वाले रेफरल अस्पताल का उद्धघाटन। बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के साथ दिखे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव। अनुमंडलीय क्षेत्रों के लोगो को कई बड़े सौगात मिले है। बताते चलें कि एक और जहां खगड़िया जिला के गोगरी अनुमंडल में, मौजूद परबत्ता जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार ने उनका ध्यान केंद्रित कराया, जिसके जवाब में बिहार के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा भी संतोषजनक आश्वासन दिया गया।
वही मुख्यमंत्री की आगमन से पूर्व सूचना को लेकर गोगरी अनुमंडली बाजार के विभिन्न चौक चौराहे पर पुलिसिया व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई। जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ अपने भवन से सर्वप्रथम खगड़िया जिले के भगवान हाई स्कूल के मैदान पर हेलीपैड के रास्ते पहुंचे, जहां मौजूद उनके पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा बुके और माल्यार्पण कर स्वागत किया और वही हजारों की संख्याओं में मौजूद समर्थकों व स्थानीय लोगों द्वारा जमकर नारेबाजी कर अपने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके उपरांत गोगरी अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और नवनिर्मित गोगरी रेफरल अस्पताल का उद्घाटन कर अपने अगले गंतव्य की ओर प्रस्थान किया ।