मुंगेर: जिला अंतर्गत नक्सल प्रभावित इलाका लड़ैयाटाड़ थाना अन्तर्गत सखौल एवं गौरया के बीच पहाड़ी के उपर नक्सलियों के द्वारा सामान डंप की सूचना पर मुंगेर एसपी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), मुंगेर के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक एस०टी०एफ० जमालपुर, चीता कैंप करैली (लड़ैयाटाड़) एवं लड़ैयाटाड़ थाना के पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में सी0-लेवल सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
सर्च आपरेशन के क्रम में भैसादाह पहाड़ी से नक्सलियों द्वारा डंप किया गया लौहा के एक ट्रंक से नक्सलियों के कई सामानों को बरामद किया गया। इस समाना में मुख्य रूप से नक्सल पर्चा, नक्सल साहित्य, लेवी संबंधित पर्चा, पिठू, खाखी वर्दी, सात थान खाकी वर्दी का कपड़ा बिहार पुलिस एवम पुलिस पदाधिकारियों को जन अदालत में मृत्यु दण्ड का पत्र इत्यादि लड़ैयाटाड़ था। बरामदगी के सभी सामानों को थाना ला थाना के द्वारा विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।