भागलपुर:
भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है। एक विवाहिता लड़की अपने घायल बुजुर्ग पिता के साथ घूम रही थी और काफी परेशानी दिख रही थी। जब पत्रकारों ने उसकी परेशानी पूछी तो उसने ऐसी बातें कही जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। उसने बताया कि जब वह बाथरूम जाती थी तो उसके ही गांव के कुछ मनचले लड़के बाथरूम की छेद से उसका वीडियो बनाते थे। जब लड़की ने विरोध किया तो उसके परिवार वालों को मनचले कुछ लड़कों ने रॉड पे मारकर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। लड़की और उसके बुजुर्ग घायल पिता वरीय पुलिस अधीक्षक के पास गए तो उनका साफ तौर पर कहना था कि मैं गरीब हूं और मुशिकल से कमाता- खाता हूं, लेकिन मेरी बेटी के साथ इस तरह गंदा व्यवहार करके उन्होंने सही नहीं किया। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस पर क्या संज्ञान लेती है या फिर ऐसे मनचले यूं ही खुलेआम घूमते रहेंगे?