मुजफ्फरपुर:
शिक्षक पत्र परीक्षा यानी सीटीईटी रविवर को आयोजित हुआ जिसमें शहर में 63 केंद्र बनाए
गए हैं। दो शिफ्ट में परीक्षा होने वाली है, जिसमें कुल 40000 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 से 2:00 बजे तक 12:00 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की
परीक्षा दो बजे शाम 3:30 बजे तक होगी। परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।
टीटी समन्वयक डॉक्टर भारती नायक ने बताया कि 63 केंद्र प्रति परीक्षा होगी। मुजफ्फरपुर
समेत राजा के कुल 16 शहरों में केंद्र बन गए हैं। पहली पाली के लिए सुबह 7:30 बजे से
ही एंटी शुरू होगी। सुबह 9:00 से 9:15 बजे तक एडमिट कार्ड की जांच होगी वहीं दूसरी
पाली में 12:00 बजे से एंट्री होगी जिसमें 1:30 से 1:45 तक एडमिट कार्ड की जांच की
जाएगी।