सानिया मिर्जा से रिश्ते खराब होने की अटकलों के बीच उनके पति और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस से शादी कर ली है। ये शोएब मलिक की तीसरी शादी है। शोएब ने खुद अपने निकाह की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। शोएब मलिक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं जबकि उनकी तीसरी पत्नी सना जावेद कई म्यूजिक वीडियो और सीरियल में नजर आ चुकी हैं। इस बात को लेकर अभी भी अटकलें चल रही हैं कि क्या शोएब ने अपनी तीसरी शादी से पहले सानिया को तलाक दे दिया है या नहीं। कुछ दिन पहले सानिया मिर्जा ने एक पोस्ट किया था जिससे दोनों के बीच तलाक की अफवाहें उड़ गईं, हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा।
सानिया की इस पोस्ट ने दी थी तलाक की खबरों को हवा :
कुछ दिन पहले सानिया मिर्जा ने एक पोस्ट शेयर किया था जिससे उनके और शोएब मलिक के बीच तलाक की अफवाहें तेज हो गईं। सानिया ने लिखा था, ‘शादी मुश्किल है, तलाक मुश्किल है। अपना सबसे कठिन चुनें। मोटापा कठिन है। फिट रहना कठिन है। अपना सबसे कठिन चुनें। कर्ज में डूबना कठिन है। वित्तीय रूप से अनुशासित रहना कठिन है, अपना कठिन विकल्प चुनें। संचार कठिन है, संचार न करना कठिन है। अपना सबसे कठिन चुनें। जिंदगी कभी आसान नहीं होगी। यह हमेशा कठिन रहेगा। लेकिन हम अपनी मेहनत चुन सकते हैं।