पटना: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को पटना पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओ व यादव समाज के लोगो ने उनका भव्य स्वागत किया. बताया जाता है कि बिहार दौरे पर एमपी के सीएम मोहन यादव को आना तो एक बहाना है. क्योकि यह यादव समाज को साधने के लिए बीजेपी ने एक बड़ी कोशिश की है। बतादे कि मोहन यादव दोपहर 1.45 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। हवाई अड्डा पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पटना एयरपोर्ट से सीधे श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल जा रहे हैं। वहां उनका अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के बाद वह बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। फिर यहां से मोहन यादव 4:20 बजे पटना के इस्कॉन टेंपल जाएंगे। इस्कॉन टेंपल में दर्शन-पूजन करने के बाद सीएम मोहन 4:45 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 4:50 बजे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। इस दौरान बीजेपी अपने इस यादव मिशन के तहत रणनीति के साथ राजद को झटका देने की तैयारी में है।
दरअसल, बिहार में यादव वोटरों की संख्या पर गौर करें तो यह सर्वाधिक वोटों वाली जाति है। वर्ष 2023 में राज्य सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में सबसे ज्यादा आबादी वाली जाति यादव समुदाय की है। इस समाज की कुल आबादी 1,86,50,119 है। कुल जनसंख्या में इनकी हिस्सेदारी 14.26% है। वहीं यादव वोटरों के रुझान पर गौर करें तो वर्ष 1990 से यादवों को लालू यादव की पार्टी का कोर वोट बैंक माना जाता है। इसी यादव वोटों के सहारे लालू यादव अपनी सियासत को एम-वाई यानी मुस्लिम-यादव गठजोड़ के सहारे बिहार में आगे बढ़ाते रहे हैं। पिछले तीन दशक से ज्यादा में अमूमन सभी चुनावों में यह साबित हुआ है कि यादवों के सबसे बड़े नेता लालू यादव रहे हैं, लेकिन इसी वोटों में सेंधमारी करने पर अब भाजपा की योजना है।