भागलपुर: बिहार तेजस राजधानी एक्सप्रेस का सोमवार को नए रूट बदलकर परिचालन शुरू कर दिया है। मंगलवार की शाम तेजस राजधानी एक्सप्रेस भागलपुर पहुंची, जहां पर सांसद अजय मंडल के आलावा कई जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर राजधानी के लिए रवाना किया। आपको बता दे की तेजस राजधानी एक्सप्रेस की मांग दो दशक से थी, जो अब रेल मंत्रालय ने भागलपुर वासियों को नए साल में बड़ी सौगात दी है। मंगलवार की शाम 6:27 में भागलपुर स्टेशन से तेजस एक्सप्रेस राजधानी के लिए रवाना हुई, इस दौरान कई जनप्रतिनिधि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्टेशन पर करीब 30 मिनट तक रुका तेजस एक्सप्रेस
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर करीब 30 मिनट तक तेजस एक्सप्रेस रुकी, बताया जा रहा है कि जमालपुर में दो मिनट रुकेंगे, सप्ताह में एक दिन इस रूट से गुजरेंगे। भागलपुर होकर तेजस राजधानी एक्सप्रेस गुजरने से लोगों में काफी खुशी का माहौल है इस संबंध में सांसद अजय मंडल ने बताया कि लोगों को दो दशक से इंतजार था, रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी। हम लोगों ने काफी कोशिश किया है, अब तेजस एक्सप्रेस भागलपुर होकर गुजरंगी, उन्होंने आगे बताया कि यह सभी भागलपुर जनता की सहयोग है, उन्होंने ढोल पीटने वाले जनप्रतिनिधि को नहीं चुना है।
भागलपुर से होकर गुजरेगी तेजस राजधानी एक्सप्रेस
उनका कहना है की पांच साल में हमने जितना काम किया है वह शायद ही कोई सांसद कर पाएंगे। भागलपुर के सभी कामों को 5 साल में निपटा दिए हैं, अब आने वाले सांसद नहीं कर पाएंगे तेजस राजधानी एक्सप्रेस भागलपुर होकर गुजरने से लोगों में काफी खुशी का माहौल है। वही तेजस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के समय निष्कंट दुबे तो नहीं आ पाए लेकिन प्रतिनिधित्व करने के लिए अपने भाई को जरूर भेज उनके भाई ने कहा कि यह जनता की जीत है जनता का भरोसा भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण रूपेण निभाया है इसके लिए उन्हें तहे दिल से भागलपुर की जनता शुक्रिया करती है।
रिपोर्ट: शयामानंद सिंह