समस्तीपुर: जिले में 18 जनवरी ताजपुर नगर एवं प्रखंड पर खेग्रामस के प्रदर्शन एवं 24 जनवरी को कर्पूरी जयंती पर कॉ. दीपंकर भट्टाचार्य के अगुआई में ताजपुर से शुरू हो रहा राज्यव्यापी जन संकल्प यात्रा में ताजपुर नगर एवं प्रखंड से बड़ी भागीदारी दिलाने के उद्देश्य से भाकपा माले ने सोमवार से सघन जनसंपर्क अभियान कि शुरूआत रहीमाबाद के बहादुरनगर में एक बैठक आयोजित कर हुई है। अध्यक्षता नीलम देवी ने किया जबकि संचालन खेग्रामस के प्रखंड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता ने किया। बैठक में बतौर अतिथि उपस्थित भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि दलित- गरीब- हासिये की ताकत को भाकपा माले मुख्य धारा में लाने को प्रयत्नशील है।
दलित- गरीब के मुहल्लों में जागरुकता अभियान चला कर जनहितैषी योजना, शिक्षा- चिकित्सा की जानकारी दे रही है। उन्हें सामाजिक एवं राजनीतिक तौर पर समृद्ध बनाने का प्रयास किया जा रहा है। दलित- गरीबों की योजनाओं में व्याप्त अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ उन्हें संघर्ष के रास्ते पर लाने की रूख अख्तियार कर रही है। मौके पर रजनी देवी, सिया देवी, रधिया देवी, जिरबा देवी समेत दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं।
रिपोर्ट: प्रियांशु कुमार