पटना: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। घने कोहरे की वजह से कई फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं। इस बीच इंडिगो की एक फ्लाइट में ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता है। मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है। बताया जाता है कि फ्लाइट में देरी होने की वजह से एक यात्री आग बबूला हो गये और उसने पायलट को मुक्का जड़ दिया, जब वह देरी के संबंध में घोषणा कर रहा था। जिसके बाद फ्लाइट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। फ्लाइट में यात्री द्वारा पायलट की पिटाई का विडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। इसे देखने के बाद लोग कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
इंडिगो के कैप्टन को थप्पड़ मारने का वीडियो हाे रहा वायरल
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @Capt_Ck नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि एक यात्री ने इंडिगो के कैप्टन को थप्पड़ मारा क्योंकि वह उड़ान में देरी की घोषणा कर रहा था। इस वीडियो को लाखाे लोग देख चुके हैं। लोग इस वीडियो के नीचे जमकर कमेंट कर रहे हैं। अधिकांश लोग विडियो देखने के बाद यही बोल रहे हैं, पायलट एक यात्रियों के परेशानीयों को देखते हुए नहीं फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों पर ध्यान रखते है। इस तरह कि हरकत पायलट के साथ करना गलत है, ऐसे यात्रीयों पर कार्यवाई होनी चाहिए।
पायलट की शिकायत पर आरोपी पैसेंजर पर एफआईआर दर्ज
आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के मुताबिक इंडिगो फ्लाइट के को पायलट अनूप कुमार की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 341, 290 और 22 एयरक्राफ्ट रूल्स के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल आरोपी पैसेंजर साहिल कटारिया को सीआरपीसी 41 के तहत पूछताछ के लिए नोटिस सर्व किया है. हालांकि ये सभी धाराए जमानती है. शिकायत के मुताबिक आरोपी पैसेंजर ने को पायलट के ऊपर हमला किया और इंडिगो फ्लाइट नंबर 6E2175 दिल्ली से गोवा जाने वाली फ्लाइट में हंगामा किया है।