भागलपुर:-
भागलपुर में टाउन हॉल बनकर तैयार हो गया है। जहां कई प्रशासनिक कार्यक्रम हो चुके हैं, लेकिन निजी कार्यक्रम के लिए यहां की बुकिंग फीस इतनी जयादा है कि स्थानीय कलाकारों को इसे बुक करने के पहले सोचना पडता हैं। महज 8 घंटे के लिए इसकी कीमत एक लाख रुपये से भी ऊपर है। यहां के कलाकार रंग और संस्कृती में कमी की बात को लेकर काफी चिंतित हैं जिसे लेकर भागलपुर शहर के देवी बाबू धर्मशाला में औज एक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहाँ की मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल के साथ शहर के कई गण मान्य लोग भी उपस्थित थे। इस संवाद कार्यक्रम में जिला प्रशासन से कलाकारों के लिए कम से कम दर पर बुकिंग करने की बात कहते दिखे। अब देखना यह होगा कि यह कहां तक धरातल पर साबित हो पाती हैं।