मोतिहारी: गश्ती दल पर कारवाई के साथ ही थानाध्यक्ष से शोकॉज के वाबजूद चोरी भी चोरी की घटना पर नकेल नहीं लग सकी है। बतादे कि 48 घंटे के अन्दर नगर थाना क्षेत्र के एक और आभूषण दुकान में लाखो के आभूषण कि चोरी हुई है। शहर के बलुआ बाजार स्थित आनंद मार्केट के राज ज्वैलर्स में चोरी हुई है। बताया जाता है कि अपराधियों ने घटना से पूर्व सीसीटीवी पर प्लास्टिक बांधकर चोरों ने आभूषणों से भरा तिजोरी काटकर वारदात को अंजाम दिया है। दो दिन पहले मेन रोड के हाफिज ज्वेलर्स में भी हुई थी करीब पचास लाख के आभूषण की चोरी घटना को चोरो ने अंजाम दिया है। घटना की सुचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में गई है