रांची : देश के साथ-साथ राज्य में भी कोरोना का कहर जारी है. देश में एक लाख के पार कोरोना मरीजों की संख्या पहुंच गया है जबकि भारत में कोरोना से अबतक 3300 के करीब लोग जान गवां चुके हैं. वहीं झारखंड में भी करीब 248 मरीज कोरोना के मिल गए हैं. पूरे देश में 31 मई तक लॉकडाउन-4 लगा हुआ है.
इस बीच झारखंडवासियों के लिए एक राहत भरी खबर आई है. झारखंड सरकार ने राज्यवासियों के लिए शराब की दुकानें खोल दी है. शराब की दुकानें खुलते ही ठेके पर लंबी लाइन लग गई. लेकिन राहत की बात यह रही कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे गए. लोग लाइन में लग कर शराब की खरीदारी कर रहे हैं. बता दें कि झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 248 हो गई है जबकि तीन लोगों की इससे मौत भी हो चुकी है. कोरोना महामारी से 128 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट