Munger:-
मुंगेर के नए राम नगर थाना क्षेत्र के नौआगढ़ी स्थित पूजा ज्वेलर में नकावपोश चोरी की घटना को चोरों ने दिया अंजाम । चोरी करने से पहले नकाबपोश चोरों ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को उखाड़ दिया और दुकान का शटर काट जम कर मचाया उत्पात । दुकान के तिजोरी में रखे लाखों रुपए मूल्य के सोना-चांदी को तोड़, हाथ साफ कर लिया। बगल वाले दुकानदार के द्वारा दीपक वर्मा को सूचना दी गई की दुकान के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा पडा है और दुकान का शटर खुला हुआ है। दुकान पहुंचते ही उन्होंने पाया की तिजोरी और सेफ के अलावा सो केस को तोड़ उसमें रखे लाखों रुपए लेकर चंपत हो गए। नए राम नगर थाना को इस बात की सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा टूटा हुआ पाया और कैमरा को तोड़ने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया ।