पटना: शिक्षक भर्ती 2.0 में सफल 96,823 अभ्यर्थियों को शनिवार को नियुक्ति पत्र दिया गया। जिसमें टीचर पद को लेकर यंगस्टर्स में क्रेज देखा गया। केबीसी विनर सुशील कुमार सहित विदेश यानी कनाडा जाने के ऑफर को छोड़ शिक्षक बनने वालों ने भी जॉब लेटर प्राप्त किए, सुशील के अलावा वैशाली की सोनल अग्रवाल का चयन मध्य विद्यालय के लिए हुआ है। वे भुवनेश्वर स्थित आइटी कंपनी में रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम में इलेक्ट्रानिक चिप डिजाइन करने का काम करतीं थीं. कंपनी उन्हें कनाडा भेज रही थी, दिल्ली विश्वविद्यालय से एमए व 2019 व 2020 में संस्कृत में नेट पास वैशाली के ही सत्य प्रकाश किशन भी उच्च माध्यमिक स्कूल में पढ़ाएंगे, बतया जाता है कि जिस तरह से ये लोगो ने एक मिसाल पेश कि है। यह नए पीढ़ियों को सीखने कि जरुरत है, जिससे वो भी आनेवाले समय में अपना भविष्य उजागर कर सके।
केबीसी में पांच करोड़ जीतने के बाद बी.एड कर बने शिक्षक
टीवी पर आने वाले क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ ने हजारों लोगों के सपनों को साकार किया है. हॉट सीट में बैठने के बाद कुछ लखपति बने तो कुछ करोड़पति भी बने, लेकिन क्या आपको याद है कि 5 करोड़ जीतने वाला पहला करोड़पति कौन था। जिसके लिए अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठ. करोड़पति बनने का एक सपना था. बतादे कि वर्ष 2011 में पांच करोड़ रुपये जीतने वाले पूर्वी चंपारण के सुशील कुमार को भी गांधी मैदान के मुख्य समारोह में नियुक्ति पत्र दिया गया. सुशील ने बताया कि बी.एड की पढ़ाई 2014 में पूरी करने के बाद पिछले साल एसटीईटी उत्तीर्ण किया उनका चयन उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनोविज्ञान विषय के लिए किया गया.
सोशल मीडिया पर खुद शेयर की थी जानकारी
बिहार से मुंबई अपने सपनों को सच करने पहुंचे मोतिहारी के हनुमानगढ़ी निवासी सुशील कुमार ने 5 करोड़ जीतकर ये करिश्मा 12 साल पहले किया था. अब 12 साल बाद वह फिर अपने ज्ञान के बल पर एक नहीं बल्कि 2-2 सरकारी नौकरियों का ऑफर लिए बैठे हैं. इस खुशखबरी को उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर जाहिर किया है। बता दे कि बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC ने हाल ही में अपने आधिकारिक वेबसाइट पर BPSC TRE 2.O के रिजल्ट को जारी किया है. इस परीक्षा में विद्यालय अध्यापक पद के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों की सूची शामिल है. इस परीक्षा में उन्होंने अपने उच्च ज्ञान और अनुभव के कारण सुशील कुमार ने वर्ग 11-12 के मनोविज्ञान विषय में विद्यालय अध्यापक पद के लिए चयन हासिल किया है। सुशील कुमार काे BPSC में 119वीं रैंक हासिल हुई है।