जमुई : चकाई प्रखंड के संत जोसेफ स्कूल में बाहर से आए 37 प्रवासियों को क्वारंटाइन के बाद 14 दिनों के उपरांत प्रशासन ने शपथ पत्र भरवा कर अपने-अपने घर जाने को आदेश दे दिया है. लेकिन कड़े दिशा निर्देश देते हुए अपने घरों में भी नियमों का पालन करते हुए सात दिनों तक क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद, अंचलाधिकारी अजीत कुमार झा और थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने अपने समक्ष शपथ पत्र भरवा कर दिशा निर्देश देते हुए सबों को घर भेजा. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि करोना महामारी से बचना है अपने-अपने घरों में भी पूरी तरह से सात दिनों तक क्वारंटाइन में रहना है. प्रवासी लोग प्रशासन की बात को पूरी तरह से लागू करें. करोना वायरस से बचने के लिए सात दिनों तक अपने घरों में ही क्वारंटाइन रहें.
अमित कौशिक की रिपोर्ट