पटना: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक चलने की संभावना है। बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण के साथ ही सत्र की शुरुआत होगी। सूत्रों के मुताबिक 31 जनवरी से लेकर 9 फरवरी तक बजट सत्र के चलने की संभावना है। सरकार एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेगी। हालांकि लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी। वही महागठबंधन सरकार का दूसरा बजट सत्र 5 से 24 फरवरी तक आयोजित हो सकता है.
केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट
केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, अंतरिम बजट सत्र 2024 यानी सत्रहवीं लोकसभा का आखिरी सत्र 31 जनवरी से 9 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें संसद में माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संबोधन होगा. 1 फरवरी को माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी.
बिहार सरकार के बजट सत्र के दौरान 14 को बैठक हो सकती हैं. मार्च में लोकसभा चुनाव की संभावित अधिसूचना जारी होने के कारण इस साल एक महीने तक चलने वाले बजट सत्र को कम समय के लिए रखा जा रहा है. हालांकि बजट सत्र को लेकर अभी कैबिनेट की मुहर लगनी बाकी है. बजट सत्र 9 फरवरी या 19 फरवरी से शुरू हो सकता है.