मुंगेर: अगर आपको सफल होना है या अपने लक्ष्य को भेदना है तो आपको मेहनत करना ही होगा। चाहे कोई भी मौसम हो। उसपे भी अगर आप किस आर्मी, दरोगा, सीपीओ, या अन्य विभाग जहां आपको फिजिकल परीक्षा भी पास कराना पड़ता है। उसके लिए आपको बिना रुके मेहनत करते हुए मैदान में पसीना तो बहाना पड़ेगा, और मैदानों में ट्रेनिंग करने में सिर्फ लड़के ही नही बल्कि लड़कियां भी बढ़ चढ़ कर भाग ले रही है और सुबह सुबह इस ठंड में जब लोग अपने कंबलों में दुबके रहते है ये लकड़ियां मुंगेर के पोलो मैदान पहुंच ट्रेनिंग करने में जुट जाती है। जहां ट्रेनर के अंदर स्टूडेंट, दौड़, लौंग जंप, हाई जंप, अपने गोला फेंक, के साथ अपने शरीर को फिट बनाने के लिय कई तरह के कसरत कर रही है। इस मामले में ट्रेनर ने बताया की मौसम तो हर साल आता है पर कैरियर बनाने का एज लिमिट है।
क्योंकि हर काम के लिए एक समय निर्धारण होता है। ठीक उसी तरह हमें भी इसी उम्र में कुछ करना है, तो आपके पा एक ही विकल्प है और वो है मेहनत। खास कर सेना, पुलिस, दरोगा बहाली सही अन्य परीक्षा के फिजिकल परीक्षा को निकालना ही तो आपको मैदान आ ट्रेनिंग करना ही पड़ेगा। तो वहीं युवाओं ने बताया की अगर ठंड के इस मौसम में आप ट्रेनिंग कर लेते है तो आपको अन्य किसी भी मौसम में मेहनत करने में। कोई दिक्कत नही होगी। और हमे अपने लक्ष्य को पूरा करना है, तो ठंड को भगा सुबह सुबह मैदान आना ही होगा।