Samastipur:
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना अंतर्गत मालीनगर स्थित खेल मैदान में आयोजित स्व.मंटू सिंह स्मृति कप क्रिकेट टूनामेंट के लिंग मुकाबले के चौथे मैच में सकरी सुपर किंग ने टाइगर इलेवन को 6 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर सकरी सुपर किंग ने गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइगर इलेवन निर्धारित 16 ओवर के मैच में 9 ओवर में ही सभी विकेट खोकर 43 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करते हुए सकरी सुपर किंग ने पांचवे ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
11 गेंदों पर 21 रन और 4 विकेट लेने पर मिला मैन ऑफ द मैच
सकरी सुपर किंग के विकास को 11 गेंदों पर 21 रन और 4 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। मौके पर आयोजक सह मालीनगर के मुखिया प्रतिनिधि मन्नी सिंह, उर्फ प्रशांत कुमार, शशि शंकर ठाकुर, विकास वर्मा, उप सरपंच नंदन ठाकुर, कुंदन ठाकुर, कुंदन कुमार, रोहित मिश्रा, मचकुंड मिश्रा, त्रिभुवन ठाकुर, उप मुखिया देवेंद्र ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि केशव मेहता, अजीत मल्होत्रा, अंपायर गौरव ठाकुर, उदय कुमार, गौतम मेहता, मिंटू राय, राजेश सहनी, मो एजाज आदि मौजूद थे।