Motihari:
पूर्वी चम्पारण ज़िलें मे हर्ष फायरिंग थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। ताजा मामलस मोतिहारी में छठियार के अवसर पर नाच के दौरान भोजपुरी गाना पर जमकर हुई धाय-धाय । फायरिंग में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत होते ही नाच पंडाल में हड़कंप मच गया । भगदड़ में पंडाल में रखी सैकड़ो कुर्सियों को लोगो ने तोड़कर भागे । वही हर्ष फायरिंग करने वाले युवक घटना होते ही फरार हो गए । वहीं सूचना मिलते ही मृतक युवक के घर मे कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर और शव को बरामद कर करवाई में जुट गई । घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चम्पापुर कर्बला गांव की बतायी जा रही है। पुलिस करवाई में जुटी है।
रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चंपापुर कर्बला टोला में छठियार के दौरान चल रहे नाच पार्टी में भोजपुरी गाने पर हथियार का प्रदर्शन कर धाय-धाय करने के दौरान एक युवक को लगी गोली। गोली लगने से हरेंद्र दास के पुत्र गुड्डू कुमार की मौत हो गई । यह घटना सोमवार की देर रात्रि की है। घटना की सूचना पर रामगढ़वा पुलिस घटना स्थल पर गई मौके से खोखा को बरामद किया है। इस घटना के बाद सभी आरोपी फरार हैं। मृत गुड्डू कुमार के परिजनों ने बताया कि सोमवार को स्थानीय शांति देवी के पोते और रंजय कुमार के बेटे का छथियार कार्यक्रम था और इस अवसर पर भोज के साथी लौंडा का नाच भी चल रहा था। रात्रि के 9:00 बजे नाज में भोजपुरी गाने पर फायरिंग के दौरान गोली चलने से एक युवक को गोली लग गयी । गोली लगते ही खुशी का माहौल मातम में बदल गया । घटना के बाद फायरिंग करने वाले युवक फरार हो गए । वहीं मृतक के परिजन में कोहराम मचा हुआ है । वहीं पुलिस शव को बरामद कर करवाई में जुटी है ।वही सूत्रों की माने तो पार्टी में दर्जनों साथी मोतिहारी व रामगढ़वा के आये थे । जो नाच के स्टेज पर डांस में जुटे थे ।
