समस्तीपुर:-
युवा के नेता सह अधिवक्ता मिश्रा विश्व बारूद के नेतृत्व में समस्तीपुर जिला के रोसरा सिनेमा चौक स्थित टावर परिसर में 120 दिनों से लगातार धरना जारी है। धरना का नेतृत्व कर रहे मिश्रा विश्व बारूद ने कहा कि तीन दशकों से राजनीतिक षड्यंत्र तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अकर्मण्यता के कारण उपेक्षा का शिकार बनी हुई है । आपको बता दे की रोसड़ा अनुमंडल को जिला का दर्जा दिलाने हेतु सिनेमा चौक स्थित टावर परिसर में अनुमंडल वासियों के द्वारा जारी अनिश्चितकालीन धरना के 4 महीने से अधिक यानी 120 दिन आज पूर्ण हो गए। आज के धरना की अध्यक्षता युवा व्यवसायी राहुल राज के द्वारा किया गया। सभा को संबोधित करते हुए युवा के व्यवसायी दीपम नायक ने कहा रोसड़ा अनुमंडल को जिला का दर्जा जल्द से जल्द बिहार सरकार दें क्योंकि यह अनुमंडल क्षेत्र लंबे समय से राजनीतिक षड्यंत्र के कारण पिछड़ेपन का शिकार बना हुआ है। रोसड़ा अनुमंडल के समग्र विकास के लिए यह मांग पर जल्द ध्यान देना चाहिए। बिहार सरकार के द्वारा 1994 में जिला में दो बार घोषणा होने के बाबजूद 30 वर्षों से लंबित मांग रोसड़ा अनुमंडल को जिला का दर्जा दिलाने हेतु लगातार 30 वर्षों आंदोलनरत अनुमंडल वासियों के द्वारा युवा नेता सह अधिवक्ता मिश्रा विश्व बारूद के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा हैं, लेकिन इतने दिन बीतने के पश्चात धरना स्थल पर शासन, प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधि के कोई व्यक्ति धरनार्थियों की सुधि लेने तथा वार्ता करने तक नहीं पहुंचे। इससे प्रतीत होता है कि बिहार सरकार जनसमस्या को नजरअंदाज करने का कार्य कर रही है एवं बिहार में लोकतांत्रिक व्यवस्था समाप्त हो चुकी है।
जिससे समाज के गरीब, दलित, वंचित तथा शोषित, व्यवसायी, नौजवान, छात्र, व अन्य वर्गों तक सरकार की योजनाओं का लाभ सभी व्यक्ति तक पहुंच सके तथा प्रशासनिक व्यवस्थाएँ उपलब्ध कराया जा सके तथा रोसड़ा क्षेत्र का बहुआयामी चौमुखी विकास हो सके।
30 वर्षों से तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा रोसड़ा अनुमंडल की जनता को रोसड़ा जिला झूठी आश्वासन की घुटी पिलाई गई।
आने वाले विधानसभा व लोकसभा के चुनाव में यहां की स्थानीय जनता वोट का बहिष्कार करेगी। धरना में नीतीश नायक, डाॅ. प्यारे मोहन, राहुल राज उर्फ घंटू, अर्जुन सिंह समेत दर्जनों अनुमंडल वासी उपस्थित थे।
