रिपोर्ट:- प्रियांशु कुमार
समस्तीपुर: पटेल मैदान स्टेडियम गोलंबर के निकट रविवार को लव-कुश यात्रा की रथ पहुंची, जहाँ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में सैकड़ों राम भक्तों ने रथ का स्वागत किया. लव-कुश रथ यात्रा को पटना से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने हरी झंडी देकर पूरे बिहार के यात्रा के लिए रवाना किया था. समस्तीपुर से यह रथयात्रा आगे दरभंगा होते हुए अन्य जिले में जाएगी. रथ यात्रा के स्वागत के मौके पर जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा ने जय-जय श्री राम के जयकार के साथ कहा कि करिवन 500 वर्षों के बाद श्री राम लला का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गई है, 22 जनवरी को यसस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इसकी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की जाएगी. इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में समस्तीपुर जिला सहित समस्त बिहार से भारी संख्या में लोग दर्शन करने को आतुर है. विधान परिषद सदस्य डॉ. तरुण कुमार चौधरी ने कहा कि श्री सियाराम सबके है, और पूरा सनातन परिवार 22 जनवरी का इंतजार कर रहा है. जब श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगी, फिर से राम राज्य स्थापित होगा. इस दिन पूरे विश्व के सनातनी इस दिन दीपोत्सव मनाने की तैयारी में है. दरभंगा जिला प्रभारी उमेश प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि राम मंदिर बनने से भारत के विकसित राष्ट्र बनने का सपना पूरा होगा. वही रथ यात्रा का नेतृत्व नूतन पटेल, जे पी वर्मा, सतीश कुशवाहा, शिवपूजन कुशवाहा, नरेश महतो कर रहे थे.