बेगूसराय में एक कलयुगी पत्नी ने इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर रील बनाकर फेमस होने के चक्कर में अपने ही पति को गला दबाकर हत्या कर दिया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग इस घटना से आश्चर्य के साथ अपने उंगली दांत के निचे दबा रहे हैं. और लोग कह रहे हैं कि घोर कलयुग आ गया है. दरअसल बेगूसराय जिला के पड़ोसी समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के निवासी राम प्रवेश राय के 25 वर्षीय पुत्र महेश्वर राय की शादी बेगुसराय जिला के खुदाबनपुर थाना क्षेत्र के फफत गांव के रीना देवी के साथ 6 साल पहले बड़ी ही धूमधाम और हिंदू रीति रिवाज से हुई. शादी के बाद पति पत्नी दोनों का जीवन काफी खुशी से गुजर रहा था. लेकिन मोबाइल पर विडियो देखते देखते ही सोसल मीडिया पर फोमस होने का नशा लग गई.
लेकिन इंस्टाग्राम पर फेमस बनने की नशा ने पत्नी को अपने ही पति का हत्यारिन बन डाला. पूरा घटना बेगुसराय जिला के खुदाबनपुर थाना क्षेत्र के फफत गांव की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पत्नी रीना देवी अपने मायके में रह रही थी, और इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर रील बनाकर फेमस होकर लाखों रुपया कमाना चाहती थी. लेकिन विडियो बनाना उसके पति महेश्वर राय को पसंद नहीं था. रीना देवी को पति ने इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर रील बनाने से बार-बार मना कर रहा था. लेकिन पत्नी रील बनाने से नहीं छोर रही थी. इसी को लेकर पति-पत्नी में इतनी विवाद हो गया की पत्नी ने पति को ही गला दबाकर हत्या कर दिया. मृतक महेश्वर राय के बहनोई ने बताया कि इनकी पत्नी इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर रील बनाकर वायरल करती थी.
महिला को रील बनाने का विरोध इसके पति के साथ पूरे परिवार करते थे. फिर भी रीना देवी इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर रील बनाने से नहीं रुकती थी. मृतक के भाई यह भी खुलासा करते हुए हमारे संवाददाता को बताया कि रीना देवी कुछ दिन से किसी लड़के से फोन पर बात भी करती थी. और लगातार इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर रील बनाकर वायरल करती थी. घटना के संबंध बताया जाता है कि मृतक व्यक्ति अपने ससुराल गया. जहां अपनी पत्नी रीना देवी को इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर रील बनाने से मना किया तो विवाद इतना बढ़ गया. इसी बीच पत्नी रीना देवी अपने कुछ सहयोगियों के साथ अपने पति को गला दबाकर हत्या कर दिया, घटना की सूचना मिलते ही मृतक महेश्वर राय के परिवार में कोहराम मच गया. परिजन देर रात घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि मृतक महेश्वरी की शव को गायब करने के लिए ले जा रहा था, तब परिजन ने शव को ले जाने से रोका और पुलिस को घटना की सूचना दिया. घटना की सूचना मिलते ही खुदाबनपुर थाना पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. इधर पुलिस आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.