MUNGER:-
मुंगेर मंडल कारा में आज रविवार को अचानक पगली घंटी बज जाने के बाद जेल प्रशासन से लेकर कैदियों के बीच कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। लेकिन कुछ देर बाद स्थिति सामान्य हो गई। जेल अधीक्षक किरण कुमारी ने कहा कि जेल के अंदर सुरक्षा व्यवस्था के अलावा बंदियों के बीच किसी प्रकार के विवाद की स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था. टीम ने बॉडी प्रोटेक्टर किट पहनकर अभ्यास किया। शुरू में बंदियों ने सोचा कि कुछ घटना हो गई है।लेकिन बाद में सभी को वास्तविकता से अवगत कराया गया। इस कारण किसी भी समय असहज स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इससे निपटने को जेल प्रबंधन को बॉडी प्रोटेक्टर किट उपलब्ध कराई गई थी।जेल में किसी भी समय उत्पन्न होने वाली असहज स्थिति से निपटने के लिए जेल प्रशासन हमेशा अलर्ट रहते हैं। साथ ही इस में पुलिस के जवान भी शामिल थे।वहीं, जब मॉक ड्रिल जेल के अंदर करते हुए जेल के बाहर आए तो मुलाकात करने वाले लोग भी डर गए, उन्हें लगा कि जेल के अंदर कुछ घटना हो गया है। इसके कारण 50 से अधिक मुलाकाती, बिना मुलाकात के वापस घर चले गए। हवेली खडगपुर निवासी जेल में बंद अपने परिजनों से मुलाकात करने पहुंची रुक्मणि देवी ने बताया कि जेल में बंद अपने बेटे के लिए नाश्ता और जरूरी सामान लेकर आई थी। अचानक पगली घंटी बजाने की सूचना के बाद किसी को मिलने नहीं दी गई। अब वापस जा रही हूं।जेल अधीक्षक किरण निधि ने बताया कि मॉक ड्रिल की सूचना दो दिन पहले डीएम, एसपी और कोतवाली थाना को दी गई थी। बताया कि जेल के अंदर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महीने में एक बार यह मॉक ड्रिल की जाती है।