भागलपुर:-
भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई हैं, जहां अपने सगे पिता ही बेटी को किसी के हाथों बेचने का प्रयास किया, यह बात मोबाइल पर सुनते ही बेटी अपने फुआ के घर फरार हो गई। युवती काफी डरी और सहमी हुई है। गौरतलब है की सुल्तानगंज के एक गांव के रहने वाली रहनेवाली युवती ने अपने पिता के द्वारा यूपी के एक लड़का को बेचकर ले जाने की बात होने पर किसी तरह घर से भागकर फुआ व फुप्पा के यहाँ पहुंच कर बचाई जान।