Begusarai:
शहर के मीरगंज स्थित रत्न मंदिर ज्वेलरी दुकान से दिनदहाड़े एक करोड़ रुपये के आभूषण लूट मामले में बेगूसराय पुलिस ने छह लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गिरफ्त में आये अंतरजिला लुटेरों में मुजफ्फरपुर जिले के विवेक कुमार उर्फ कृष्णा, लालबाबू चौधरी, समस्तीपुर जिले के छोटू कुमार उर्फ छोटू साह, कन्हैया सिंह, संतोष साह और रणधीर साह शामिल हैं। इन लुटेरों के पास से दो लोडेड देसी पिस्तौल, दो लोडेड देसी पिस्तौल, सात गोलियां, 1 लाख 3 हजार 200 रुपये नकद, लूट में प्रयुक्त अपाचे बाइक और एक किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। लुटेरों ने एसपी योगेन्द्र कुमार के समक्ष रत्नमंदिर डकैती में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए राज्य के विभिन्न शहरों में हुई डकैती के बारे में भी कई राज खोले हैं। एसपी ने बताया कि इसके साथ ही 21 दिसंबर को दिनदहाड़े रतनपुर ओपी क्षेत्र मीरगंज स्थित रत्नमंदिर आभूषण दुकान से एक करोड़ रुपये की लूट का पर्दाफाश हो गया है। वे शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। बताया कि इस लूटकांड का मास्टरमाइंड समस्तीपुर जिले का रवीन्द्र सहनी है। आरोपियों के पास से हथियार और नकदी बरामद एसपी ने बताया कि तीनों से पूछताछ की गई। उसकी निशानदेही पर डकैती की घटना व साजिश में शामिल उसके अन्य साथी अपराधियों में तेघड़ा थाने के पकठौल गांव से कन्हैया सिंह, दलसिंहसराय से संतोष साह व पकठौल गांव से रणधीर साह को गिरफ्तार किया गया। इन लुटेरों के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, तीन गोलियां और 48,200 रुपये नकद बरामद किये गये। साथ ही रणधीर साह के घर की तलाशी के दौरान लूट की घटना में शामिल एक अपाची बाइक बरामद की गयी।
फ्लाइट से आया था डकैती का मास्टरमाइंड :
रत्नमंदिर ज्वेलरी दुकान में एक करोड़ रुपये की डकैती की घटना में अंतरजिला डकैती गिरोह शामिल था। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि कृष्णा बिहार की अधिकांश ज्वेलरी दुकानों को अपना निशाना बनाता है। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद वह फ्लाइट से मुंबई भाग जाते थे। पुलिस की गिरफ्त में आये कृष्णा ने एसपी को बताया कि 21 दिसंबर को रवींद्र सहनी ने उसे बेगूसराय में डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए बुलाया था। इसके बाद वह फ्लाइट से मुंबई के दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद वहां से बाइक से बेगुसराय पहुंचे। तीन दिन की रेकी के बाद डकैती को अंजाम दिया गया।
पांचों लुटेरे सीसीटीवी में कैद हो गए :
एसपी ने बताया कि घटना के दिन पांच लुटेरे दुकान में घुसे थे। सीसीटीवी फुटेज में जारी तस्वीर में विवेक कुमार उर्फ कृष्णा चश्मा लगाए नजर आ रहा है। घटना के बाद जब लोगों की भीड़ जुटी तो लुटेरे बाइक से अलग-अलग दिशा में भाग गये। लालबाबू चौधरी बाइक से जीरोमाइल होते हुए अपने घर अतरूआ भाग गये। विवेक कुमार उर्फ कृष्णा अपने तीन साथियों के साथ रजौरा होते हुए समस्तीपुर भाग गया।
नेता रवींद्र सहनी दलसिंहसराय के स्वर्णकार संतोष साह के साथ रजौरा में इंतजार कर रहे थे। लूटे गए आभूषण को रवींद्र सहनी ने अपने पास रख लिया। इसके बाद उन्होंने पांचों लुटेरों को डेढ़ लाख रुपये नकद दिये और कहा कि जाओ और मौज करो। बाद में जब मामला शांत हो जायेगा, तो हम आभूषण बेच कर आपस में बांट लेंगे। रवींद्र सहनी के अलावा दुकान में घुसे दो अन्य लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी तेज कर दी है।