ROHTAS:-
बिहार के रोहतास में पान खाना एक शख्स को महंगा पड़ गया दअरसल जिले में एक शख्स ने पान खाने के चक्कर में अपनी जान गवां दी घटना मुफस्सिल डेहरी इलाके के पहलेजा मोड स्थिति माई जी की कुटिया के समीप की है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि पहलेजा मोड़ के समीप 40 वर्षीय सिकंदर नाम के शख्स की लेथ मशीन की दुकान है वह अपनी दुकान बंद कर पान खाने को लेकर जैसे ही NH2 की लेन पार करने लगे इसी क्रम में ओवरटेक करने के चक्कर में एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद डाला जिस कारण उनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई बता दे की ट्रक औरंगाबाद से सासाराम जा रही थी ।
वही मौके की नजाकत देख ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल ट्रक को जब्त कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बता दे कि मृतक डालमियानगर इलाके के मथुरी गांव के रहने वाले थे तथा उनकी माई जी की कुटिया के समीप लेथ मशीन की दुकान थी ।वही डेहरी मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर हस्पताल भिजवा दिया है और आगे कार्रवाई में जुट गई है।