ROHTAS:-
हिट एंड रन बिल को लेकर देश भर में आक्रोश है ऐसे में बिहार के रोहतास में भी इसका ब्यापक असर देखने को मिल रहा है ।दअरसल जिले के सासाराम, तिलौथू सहित कई इलाके में ट्रक ड्राइवर इस क़ानून को काला कानून बताते हुए प्रदर्शन कर रहे है इसी कड़ी में डेहरी के रमा रानी चौक पर आज दूसरे दिन भी भारी संख्या में ट्रक ड्राइवर जमा हो गए तथा केंद्र सरकार के विरुद्ध जम कर नारेबाजी करते हुए क़ानून को वापस लेने की मांग की अन्यथा आंदोलन को और धारदार करने की बात कहीबता दें कि काफी संख्या में जुटे ट्रक ड्राइवर का ऑटो चालकों ने भी समर्थन किया तथा रमा रानी चौक पर ऑटो और अन्य बड़े वाहन लगाकर पुरानी जीटी रोड को जाम कर दिया वही इस जाम में सासाराम जा रही एक कैदी वाहन भी घण्टो फंसा रहा ।इस बीच जाम हटाने को लेकर पुलिस कर्मियों व प्रदर्शन कारियो के बीच तीखी नोक झोंक भी हुई पर प्रदर्शनकारी जाम हटाने को तैयार नही थे ।
ड्राइवरों ने बताया की यह बिल पूरी तरह से असंवैधानिक है सरकार से हमलोग मांग करते है की इस बिल को जल्द से जल्द वापस ले अन्यथा आने वाले समय में यह आंदोलन को और धारदार करेंगे ।
गौरतलब है कि हिट एंड रन बिल में उल्लेख है की ड्राइवर किसी की दुर्घटना करता है और उस व्यक्ति की जान बचाने के प्रयास करता है तो उसकी सजा कम कर दी जाएगी।ड्राइवरों का कहना है हिट एंड रन बिल को बंद कर देना चाहिए क्योंकि इससे ड्राइवरों की जान को खतरा है क्योंकि हम लोगो द्वारा दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को बचाने के क्रम में तो ड्राइवर मॉब लिंचिंग के शिकार हो जाते है।यह काला कानून है तत्काल इसे वापस लेना चाहिए नही तो आंदोलन को अनिश्चितकालीन करेंगे ।
रोहतास से रूपेश कुमार की रिपोर्ट…