दानापुर:-
दानापुर थाना क्षेत्र के आशोपुर पुलिया के नीचे बह रहे नाले से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से आसपास में सनसनी फैल गई है। लोगों ने इसकी सूचना दानापुर थाना पुलिस को दे दी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव से काफी दुर्गंध आ रही थी और शव का शरार पानी में रहने से फूल गया था। उन्होंने तत्काल इसकी दानापुर पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से पुलिया के नीचे पड़े शव को नाले से बाहर निकाला गया। उन्होंने शव को बाहर निकाल कर उसकी पहचान करने की कोशिश की पर व्यर्थ रहा। हांलाकि मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोंट के निशान नहीं पाए गए है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।