Rohtas:-
राज्य सरकार के निर्देश पर विभिन्न अंचल कार्यालय में हर शुक्रवार जनता दरबार का आयोजन करना सुनिश्चित किया गया है। ऐसे में डेहरी अंचल कार्यालय में भी जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर अंचलाधिकारी के समक्ष उपस्थित हुए।
ऐसे में अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी ने ऑन द स्पॉट कई मामलों का निपटारा किया तथा संबंधित कर्मचारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डेहरी की अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी ने बताया कि जनता दरबार में दाखिल खारिज, मोटेशन, मापी तथा जमीन से भूमि संबंधित मामलों को लेकर तकरीबन 70 लोग मिलने पहुंचे थे, जिनमें से दो दर्जन से ज्यादा मामले ऑन द स्पॉट निपटाए गए। वही बाकी अन्य मामलों में त्वरित कार्यवाही के लिए संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ।
उन्होंने बताया कि कुछ नए मामले भी आए हैं जिन पर संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही हेतु उनके आवेदन को अग्रसारित किया गया है। लोगों की समस्याओं को त्वरित दूर किया जा सके इसके लिए प्रयास जारी है।