Motihari:-
बिहार पूर्वी चम्पारण में अपराध के आकरे दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला मोतिहारी में बाइक सवार अपराधियों पुलिस को चुनौती देते हुए बड़ी घटना को अंजाम दिया है । थाना से कुछ ही दूरी पर बाइक सवार अपराधियो ने पेट्रौल पम्प पर लूट के दौरान नोजल मैन को मारी गोली ।गंभीर हालत में नोजल मैन को किया गया निजी क्लिनिक में भर्ती ।घटना की सूचना मिलते ही कई थाना पुलिस जांच में जुट गई। पंप मालिक के अनुसार लूट की राशि नही हुई क्लियर। यह घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के हरदिया स्थितपेट्रौल पम्प का है ।
मोतिहारी शहर से सटे हरदिया में पेट्रौल पम्प पर अपराधियो ने लूट के दौरान नोजल मैन को गोली मार दी। वही आसपास के लोगो के अनुसार अपराधी घटना के बाद दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए भागे। पम्प मालिक के अनुसार बाइक सवार तीन अपराधियो ने दिया घटना को अंजाम।पम्प मालिक ने बताया कि कितनी राशि की लूट हुई है अभी क्लियर नही है ।बिक्री मिलाने पर पता लगेगा। वही घटना की सूचना मिलते ही रघुनाथपुर थाना पुलिस सहित आसपास की थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर जांच में जुट गई है। वही पुलिस अपराधियो के पहचान के लिए पम्प सहित आसपास की सीसीटीवी खंगालने में जुटी है।