Jharakhand:
झारखंड सरकार की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर 29 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम की तैयारी बिना किसी विलंब के चल रही है। डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने मंगलवार को तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम में आनेवालों को समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। पंडाल, स्टेज का निर्माण, लोगों के बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा-व्यवस्था सहित पार्किंग तैयार किए जा रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व शौचालय की व्यवस्था करने के साथ ही साफ-सफाई का निर्देश दिया।
कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट करने के लिए एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था और विभागों की झांकी-प्रदर्शनी के लिए स्थान चिह्नित करने को कहा हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट और फोर्स तैनात करें। बाहर से आनेवालों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करें, ताकि वाहन लगाने में दिक्कत न हो।