नव वर्ष के आगमन पर शराब माफियाओं के विरुद्ध नालंदा पुलिस के द्वारा लगातार आसूचना संकलन कर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के देवीसराय मोड महुआबाग के पास एक पुराने फ़र्नीचर की दुकान में भारी मात्रा में शराब पाई गई है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तत्काल दीपनगर थानाध्यक्ष संजय जायसवाल के द्वारा घेराबंदी करके छापेमारी की गई है। छापेमारी के क्रम में फर्नीचर की दुकान की गेट को जब तोड़ा गया तो उसके अंदर 36 कार्टून विदेशी शराब बरामद किये गए। जिसमें कुल 840 बोतल विदेशी शराब पाए गए है। सदर डीएसपी नरूल हक का कहना है कि इस घटना में दुकान के मालिक विजय चौधरी से पूछताछ की जा रही है। मालिक द्वारा अपनी जमीन किराए पर देने की बात कही गई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।