Danapur:-
दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र मुबारकपुर स्थित कृषि फार्म में बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली। घटना के संबंध में बताया जा रहा है की शनिवार की देर रात कृषि फार्म के रहने वाले 22 वर्षीय धीरज कुमार को उसके दोस्त ने ही गोली मार दी है। दोस्त दीपक कुमार उर्फ काउवा ने धीरज को दो गोली मारी। जिसमे से एक गोली धीरज के पेट में लगी तो वही दुसरी गोली उसके दाहिने हाथ के बाह में जा लगी। किसी तरह धीरज वहा से भाग कर घर पहुंचा। जिसके बाद परिजनों ने सगुना मोड़ के निजी अस्पताल में उसे भर्ती करवाया। सूचना पाते ही शाहपुर पुलिस के साथ ही दानापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई। पीड़ित के पिता अजीत राय ने बताया की शनिवार की शाम सात बजे दानापुर बस पड़ाव स्थित दुकान बंद कर घर आया था। रात 8 बजे के करीब किसी के बुलाने पर वह घर से निकला था। घर से निकलने के कुछ देर बाद ही खून से लथपथ वह घर के दरवाजे पर आकर गिर गया। घर पर आते ही धीरज ने बताया की दीपक ने उसे गोली मार दी है। जिसके बाद हमने तुरंत ही सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसके बाद इस बात की सूचना शाहपुर थाना को दी गई। आरोपी दीपक उर्फ कउआ और धीरज दोनो अच्छे दोस्त थे। कुछ दिन पहले आरोपी ने गोली मारने की धमकी दी थी। हमने सोचा भी नही था की वह ऐसा कर देगा। फिलहाल घायल की स्थिति नाजुक है। । आरोपी दीपक उर्फ काउआ की परिजन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। किस कारण से घटना को अंजाम दिया गया है उसका पता लगाया जा रहा है। पीड़ित का बयान लेने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।