Jharkhand: डबल इंजन की सरकार ने झारखंड को पीछे धकेल दिया – मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है तभी से सरकार गिराने के लिए साजिश रचे जा रहे हैं। कभी विधायकों को खरीदने की कोशिश होती है तो कभी तरह-तरह से हमें परेशान करने की, लेकिन हम हार मानने वाले नहीं हैं।
केंद्र हमारी सरकार को गिराने का सपना नहीं देखे। हम गाजर-मूली नहीं हैं कि कोई भी हमें आसानी से उखाड़कर फेंक देगा। विपक्ष सोचता है कि आज सरकार गिरी और कल हम कुर्सी में बैठ जाएंगे, लेकिन उनकी यह उम्मीद कभी पूरी नहीं होगी। हमारी सरकार आज भी है और आगे भी रहेगी।
हेमंत सोरेन शनिवार को रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड स्थित चाड़ी पंचायत के तिरला मैदान में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि झारखंड में जो लोग अभी विपक्ष में हैं, वह लंबे समय तक मखमल की सेज पर सोये हैं। आज उन्हें पत्थर पर लिटा दिए हैं तो तकलीफ होगी ही। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने झारखंड को पीछे धकेल दिया। अपनी जेब भरी और राज्य के लोगों के हित की चिंता नहीं की। इस कारण राज्य में गरीबी-बेरोजगारी बढ़ गई। जब राज्य अलग था तब राज्य का खजाना भरा हुआ था। आज वो खजाना खाली है। घाटे का बजट चल रहा है। आज राज्य की स्थिति खराब हो गई है। भरा हुआ खजाने का पैसा सब विपक्षी पार्टी ने अपनी जेब में डाल लिया। यह तीसरी बार है जब सरकार आपके द्वार जनता के दरवाजे तक पहुंचा है। जब पहली और दूसरी बार यह कार्यक्रम चलाया तब लाखों आवेदन योजनाओं के लिए आए। आवेदन की संख्या बताती है कि पूर्व की रघुवर सरकार ने काम नहीं किया। अगर वो काम किए होते तो आज राज्य की जैसी स्थिति है, वैसी नहीं होती। उन्होंने कहा कि आज जब राज्य में काम हो रहा है तब विपक्ष को पच नहीं रहा है ।
झारखंड में जितना काम 20 साल में नहीं हो सका, उतना चार साल में हुआ। राज्य में युवाओं को सरकारी व गैर सरकारी नौकरियां देने तथा स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार के द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है , नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के जरिये किशोरियों को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। राज्य के बच्चों को उच्च शिक्षा समेत डॉक्टर , इंजीनियरिंग, लॉ, मास कम्युनिकेशन एवं अन्य प्रोफेशनल कोर्स के लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के जरिये आर्थिक सहायता प्रदान करेगी ।