Motihari:-
मोतिहारी में बड़ी घटना होते होते बची ।मुखिया के पुत्र दम्पति कार से रविवार की रात को शिक्षक ट्रेनिग करके घर लौट रहे थे ।घर लौटने के दौरान चलती कार में अचानक आग लग गयी ।मुखिया के पुत्र सह शिक्षक व उनकी पत्नी चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचायी ।सूचना मिलते ही स्थानीय पर थाना पुलिस व अग्निशामक की गाड़ी पहुचीं और आग पर काबू पाया ।घटना ढाका थाना क्षेत्र के घोड़ासहन -ढाका पथ पर कसरहिया सेंट्रल बैंक के पास बतायी जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
ढाका -घोड़ासहन पथ पर कसरहिया सेंट्रल बैंक के पास रविवार की देर रात को हादसा होते होते बच गया । दोनों दम्पति ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचायी ।ग्रामिणों के अनुसार होली मिशन स्कूल मोतिहारी के शिक्षक प्रभात कुमार सिन्हा एमएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल से प्रशिक्षण के बाद रविवार देर रात्रि पत्नी के साथ अपने कार से झरोखर थाना कोरैया गांव घर लौट रहे थे ।इसी बीच चलती गाड़ी में अचानक से आग लग गई ।तबतक गाड़ी जलकर राख हो गयी थी थी।