ROHTAS:-
दअरसल कार्यालय परिसर में जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव समीर कुमार के नेतृत्व में नगर परिषद डेहरी-डालमियानगर क्षेत्र के लोगों ने सोमवार को धरना प्रदर्शन किया उन्होंने पुराने दर पर होल्डिंग टैक्स लागू करने एवं फुटपाथी दुकानदारों के लिए वेंडर जोन निर्माण की मांग की मौके पर लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया।जाप नेता समीर कुमार ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की तरह झूठे वादे करके जनता का वोट नगर परिषद के चुनाव में भी लिया गया जनता से किए गए वायदों में से एक भी वादा अब तक पूरा नहीं किया गया है।
उन्होंने बताया कि डेहरी-डालमियानगर क्षेत्र की जनता इस आशा में बैठी रही कि उन्हें होल्डिंग टैक्स में राहत मिलेगी वहीं दूसरी ओर प्राइवेट एजेंसियों द्वारा चौगुने दर पर होल्डिंग टैक्स वसूलने का कार्य निरन्तर जारी है।
उन्होंने कहा कि फुटपाथी दुकानदारों के प्रति नगर परिषद की उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में सरकारी जमीन उपलब्ध होने के बावजूद भी नगर परिषद ने अब तक वेंडर जोन बनाने का कार्य शुरू नही किया है समूचे शहर को अतिक्रमण करने की छूट दे दी गई है।
कहा कि आए-दिन फुटपाथी दुकानदारों को प्रशासन द्वारा तंग किया जाता है प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दिया कि अगर जल्द से जल्द उपरोक्त दोनों विषयों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।