मोतिहारी:- टिकटॉक वीडियो इन दिनों युवाओं के बीच में काफी लोकप्रिय है. लेकिन कई बार युवा टिकटॉक वीडियो बनाने के चक्कर में सीमा लांघ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के मोतिहारी से सामने आया है. यहां पर एक युवक ने एक सैनिक की पत्नी के साथ टिकटॉक वीडिया बना डाला. वीडियो वायरल होते ही सैनिक भड़क गया और उसने लड़के की जमकर पिटाई कर दी. लड़के की हालत गंभीर है और वो अस्पताल में भर्ती है.
पूरा ममला मोतिहारी जिले के तिलकहनी गांव का है. इस गांव के रहने वाले विक्की कुमार को उनके ही गांव के एक सैनिक ने शक के आधार पर लोहे के पाइप से बेरहमी से इस कदर पीटा कि वो जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. बीच बचाव करने आए युवक के परिजनों को भी सैनिक ने बुरी तरह से पीटा .
बताया जाता है कि घायल युवक का कसूर सिर्फ इतना है कि उसने गांव की एक महिला के साथ टिकटाक का वीडियो बनाया और उसे सोशल साईट पर अपलोड कर दिया.वीडियो के वायरल होते ही महिला की पति जो कि एक फौजी है उसका खून खौल उठा जिसके बाद उसने आरोपी युवक को अधमरा कर डाला.
मोतिहारी से दिव्यांशू की रिपोर्ट