Munger : मुंगेर सदर अस्पताल परिसर में पीने के पानी को ले कर मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा हैं। जहां मरीजों को स्वच्छ पानी की सुविधा नहीं मिल पा रही है। वहीं सदर अस्पताल का प्याऊ को कार वाशिंग सेंटर बना दिया गया।
क्या अस्पताल प्रशासन की सहमति से हो रहा है गोरखधंधा ?
मुंगेर सदर अस्पताल परिसर में मरीजों के लिए दो दो प्याऊ बनाए गए हैं ताकि मरीजों को पीने की पानी की कोई समस्या नहीं हो । पर सदर अस्पताल के प्रबंधक और गार्डों की अनदेखी से सदर अस्पताल स्थित प्याऊ को लोगों ने कार वाशिंग सेंटर बना दिया। जहां क्या स्टाफ क्या ठीकेदार सभी अपने गाड़ी की वाशिंग करवाते है । और सारा का सारा पानी भी वही वार्ड के सामने बहा देते है। जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
वहीं मेल वार्ड और डीएस कार्यालय के सामने गाड़ी धो रहे सफाई कर्मचारी मुन्ना से जब पूछा गया तो उसने बताया की वह सफाई ठीकेदार रंजन का गाड़ी धो रहा है और आए दिन वह यहां गाड़ी धोता है । जब मीडिया ने यह कहा कि वहां गाड़ी धोना मना है। जिसके बाद वह हाथ जोड़ माफी भी मांगने लगा। वहीं इस मामले में सीएस पीएम सहाय ने बताया की अस्पताल परिसर में गाड़ी धोने के इजाजत किसी को नहीं है । अगर कोई ऐसा कर रहा है तो उसपे कार्रवाई की जायेगी साथ ही गार्डों को भी सचेत किया गया है कि वे इस तरह के कार्यों को परिसर में न होने दें।