Darbhanga:-
दरभंगा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के गेस्ट हाउस में एक शराब पार्टी का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद दरभंगा पुलिस ने संज्ञान लिया हैं। दरभंगा SSP के निर्देश पर पुलिस ने गेस्ट हाउस में छापामारी कर तीन बोतल शराब बरामद की है। शराब पार्टी में कुछ डॉक्टरों की भी शामिल होने की बात सामने आ रही हैं। वीडियो वायरल के आधार पर डॉक्टरों की शिनाख़्त कर पुलिस उनकी भी तलाश कर रही हैं।
खबर विस्तार से : डीएमसीएच में आयोजित शिशु रोग विशेषज्ञों के लिए आयोजित कॉन्फ्रेंस के दौरान हुई शराब पार्टी की वीडियो वायरल होने के बाद दरभंगा पुलिस हड़कत में आई और एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर सदर डीएसपी अमित कुमार गठित टीम ने डीएमसीएच में छापामारी की है। इस दौरान पुलिस ने गेस्ट हाउस से तीन बोतल शराब भी बरामद किया है। वहीं वीडियो में दिखाई पड़ रहे डॉक्टरों की भी पहचान कर उनकी भी तलाशी की जा रही है। दरभंगा पुलिस डीएमसीएच के अन्य जगहों की भी तलाशी लेने में लगी हुई है। फिलहाल पूरे डीएमसीएच परिसर भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती की गई है।